Categories
Mispronounced English Words

CP96: Hypocrite का उच्चारण हिप्पोक्रेट नहीं है

ढोंगी-पाखंडी लोगों को अंग्रेज़ी में Hypocrite कहते हैं जिसका सही उच्चारण है हिप्अक्रिट (हिप्+अ+क्रिट) मगर भारत में अधिकतर लोग इसे हिपोक्रे या हिप्पोक्रे बोलते हैं। आप स्पेलिंग देखें – शब्द के बाद वाले हिस्से में crite है, crate नहीं। इसलिए क्रेट या क्रैट उच्चारण तो हो ही नहीं सकता।

मुझे नहीं पता, हिप्अक्रिट का हिप्पोक्रेट कैसे हुआ लेकिन एक अनुमान यह है कि इसमें विख्यात चिकित्सक Hippocrates/ हिपॉक्रटीज़ (460370 ईसा पूर्व) के मिलते-जुलते नाम की भूमिका हो सकती है। हिपॉक्रटीज़ के नाम पर नए चिकित्सक नैतिक व्यवहार की शपथ लेते हैं जिसे Hippocratic oath कहा जाता है। ‘3 इडियट्स‘ मूवी में जब आमिर ख़ान (रैंचो) को अचानक शरमन जोशी (राजू) के पिता की तबियत बिगड़ने की ख़बर मिलती है और वह करीना कपूर (पिया) से मदद माँगते हुए उन्हें इसी शपथ की याद दिलाते हैं।

हो सकता है, इस Hippocratic oath के चक्कर में ही Hyporite भी हिप्पोक्रेट हो गया हो।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial