सूद या interest के लिए हिंदी का जो प्रचलित शब्द है, वह ब्याज है या व्याज? जब इस संबंध में फ़ेसबुक पर एक पोल किया गया तो 88% ने कहा, सही है ब्याज। शेष 12% ने व्याज के पक्ष में वोट किया। इस वोटिंग से पता चलता है कि अधिकतर लोग ब्याज का इस्तेमाल करते हैं। मगर क्या व्याज का प्रयोग ग़लत है, ख़ासकर तब जब हिंदी के शब्दकोश कहते हैं कि ब्याज शब्द संस्कृत के व्याज से ही आया है? जानने के लिए आगे पढ़ें।