Canvas एक तरह के मोटे, भारी व मज़बूत कपड़े को कहते हैं जिससे पाल, बोरे, तंबू आदि बनते हैं। चित्रकारी के लिए भी यह इस्तेमाल होता है। Canvass क्रिया है और इसका मतलब है वोट माँगना।
- दोनों का एक ही उच्चारण है – कैनवस। लेकिन आम तौर पर लोग इनका ग़लत उच्चारण करते हैं – कैनवास। मसलन चुनावों के लिए कैनवासिंग शुरू हो गई है। होना चाहिए कैनवसिंग शुरू…। इसी तरह कलाकार ने कैनवास पर अलग-अलग रंगों का बेहतरीन इस्तेमाल किया है। होना चाहिए कैनवस पर…