आज ही एक ख़बर देखी – इंदौर के किसी स्कूल में कुछ बच्चों ने अपने एक सहपाठी पर ‘कंपास’ से 108 घाव किए। ख़बर बहुत ही चिंताजनक है और बच्चों में बढ़ती हिंसक प्रवृत्ति को दर्शाती है। मगर हम यहाँ शब्दों पर चर्चा करते हैं और आज का शब्द है यही Compass जिसे इस ख़बर में कंपास लिखा गया है। सही उच्चारण है कंपस। मगर क्यों, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।