पिछली क्लासों में आपने पढ़ा कि अगर दो व्यंजनों (कॉन्सनंट) के बीच a आए तो उसका उच्चारण ऐ होता है जैसे Mat=मैट और अगर आख़िर में e आए तो a का उच्चारण हो जाता है ए जैसे Mate=मेट। व्यंजन बदल जाएँ, तब भी पैटर्न यही रहता है – Hat=हैट और Hate=हेट या Rag=रैग और Rage=रेज। लेकिन अगर अंतिम व्यंजन r हो तो क्या होता है? क्या Car का उच्चारण कैर होता है और Care का केर? नहीं। फिर r के मामले में क्या नियम हैं, जानने के लिए आगे पढ़ें।