Dengue शब्द अंग्रेज़ी का अपना शब्द नहीं है। यह वेस्ट इंडीज़ में प्रचलित स्पैनिश भाषा से आया है। यह बीमारी सबसे पहले पूर्वी अफ़्रीका में फैली जहाँ स्वाहीली भाषा में इसका नाम था डिंगा। जब यह बीमारी 1827 में वेस्ट इंडीज़ पहुँची तो उसका नाम Dengue हो गया। अंग्रेज़ी में इसे डेंगी कहते हैं।
हिंदी में इसे डेंगू ही बोला जाता है। अगर आप हिंदी में बात करते हुए डेंगी बोलेंगे तो शायद कोई समझे ही नहीं। इसलिए जब तक हिंदी में डेंगी स्वीकृत नहीं हो जाता, तब तक हिंदी में डेंगू बोलें और अगर कहीं अंग्रेज़ी में बातचीत कर रहे हों तो डेंगी बोलें।
- मुझे भी इसके बारे में सबसे पहले अर्नब गोस्वामी से पता चला (उस ज़माने में मैं अर्नब का शो देखता था) जब उन्होंने समाचार में डेंगी कहा। तुलसीदास ने सही ही कहा है – आप अच्छे और बुरे दोनों प्रकार के लोगों से सीख सकते हैं।