Dais उस मंच को कहते हैं जो किसी सभागार के फ़र्श से कुछ ऊँचाई पर बना होता है और जहाँ विशिष्ट अतिथियों, वक्ताओं आदि को बिठाया जाता है। इसकी स्पेलिंग में मौजूद ai को ia समझकर (Dias) कई लोग इसे डायस बोलते हैं। इसका सही उच्चारण है डेस या डेइस।
यहाँ मैं याद दिला दूँ कि अंग्रेज़ी में ai का उच्चारण अधिकतर मामलों में ‘ए’ होता है, ‘ऐ’ नहीं। इसीलिए Faith का उच्चारण होगा फ़ेथ, न कि फ़ैथ, Chain का उच्चारण होगा चेन, न कि चैन। एक और बात समझने की है कि AI का ए E वाले ए उच्चारण (Pet=पेट, Men=मेन) से थोड़ा लंबा होता है। इसे हम फ़ेऽथ और चेऽन से समझ सकते हैं।