आज हम बात करेंगे उन दो शब्दों की जिनकी स्पेलिंग और अर्थ अलग-अलग हैं मगर उच्चारण उच्चारण तक़रीबन एक जैसा है – हिंदी में तो उन्हें एक ही तरह से लिखा जाएगा। ये शब्द हैं – Heaven और Haven।
Heaven का अर्थ तो सभी जानते हैं – स्वर्ग – एक काल्पनिक जगह जिसके बारे में आस्तिक लोग मानते हैं कि अच्छे, नेक और धर्म के अनुसार चलने वाले लोग मरने के बाद वहीं जाते हैं। दूसरे शब्द Haven का मतलब बहुत-से लोग नहीं जानते लेकिन पत्रकारिता में इसका अक्सर इस्तेमाल होता है ख़ासकर अपराधियों के लिए। जैसे Tax Haven।