Categories
Mispronounced English Words

CP113: Dairy, Daily – ai का उच्चारण अलग क्यों?

आज हम Dairy और Daily के बहाने चर्चा करेंगे कि किस तरह अंग्रेज़ी में R के कारण ai का उच्चारण प्रभावित होता है। आम तौर पर हम भारतीय समझते हैं कि अंग्रेज़ी में कहीं ai है तो उसका उच्चारण ‘ऐ’ होगा। इसीलिए कैलाश लिखते समय हम उसे Kailash लिखते हैं, ऐश्वर्या लिखने के लिए Aishwarya लिखते हैं। लेकिन अंग्रेज़ी में ai का उच्चारण ‘ऐ’ नहीं, ‘लंबे ए’ जैसा (एऽ) होता है। यानी Chain का उच्चारण चेऽन होगा, न कि चैनTrain का उच्चारण ट्रेऽन होगा, न कि ट्रैन

परंतु इसी ai के बाद अगर R आ जाए तो ai का उच्चारण एऽ नहीं होता, एअॅ हो जाता है। यही कारण है कि Daily का उच्चारण होता है – डेऽली और Dairy का उच्चारण होता है – डेअॅरी

  • कुछ शब्दों में ai का उच्चारण अॅ, , आइ या आई भी होता है। ऐसा कब और कहाँ होता है, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।

Categories
English Class

EC15 : ऐश मांगी थी, गर्म राख नहीं मांगी थी

अगर मैं आपसे पूछूँ कि अंग्रेज़ी में AI का उच्चारण क्या होगा तो आपमें से अधिकतर कहेंगे – ऐ। आख़िर हम ऐश्वर्या लिखने के लिए AI ही तो लगाते हैं – AISHwarya। सही है, लेकिन अगर ऐश्वर्या भारत के बजाय इंग्लंड में पैदा हुई होतीं और वहाँ भी उनका यही नाम और नाम का यही उच्चारण होता तो वे अपने नाम की स्पेलिंग लिखतीं – ASHwarya। कारण यह कि अंग्रेज़ी में ऐ के उच्चारण के लिए लिए A लिखा जाता है (Cash=कैश) जबकि AI का इस्तेमाल लंबे ए के उच्चारण के लिए होता है (Pain=पेऽन)। आज की क्लास में हम AI के इसी अंग्रेज़ी उच्चारण के बारे में ही बात करेंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial