आज हम Dairy और Daily के बहाने चर्चा करेंगे कि किस तरह अंग्रेज़ी में R के कारण ai का उच्चारण प्रभावित होता है। आम तौर पर हम भारतीय समझते हैं कि अंग्रेज़ी में कहीं ai है तो उसका उच्चारण ‘ऐ’ होगा। इसीलिए कैलाश लिखते समय हम उसे Kailash लिखते हैं, ऐश्वर्या लिखने के लिए Aishwarya लिखते हैं। लेकिन अंग्रेज़ी में ai का उच्चारण ‘ऐ’ नहीं, ‘लंबे ए’ जैसा (एऽ) होता है। यानी Chain का उच्चारण चेऽन होगा, न कि चैन। Train का उच्चारण ट्रेऽन होगा, न कि ट्रैन।
परंतु इसी ai के बाद अगर R आ जाए तो ai का उच्चारण एऽ नहीं होता, एअॅ हो जाता है। यही कारण है कि Daily का उच्चारण होता है – डेऽली और Dairy का उच्चारण होता है – डेअॅरी।
- कुछ शब्दों में ai का उच्चारण अॅ, इ, आइ या आई भी होता है। ऐसा कब और कहाँ होता है, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।