मुझे पता था कि Blew (Blow का पास्ट टेंस) को कई लोग ब्ल्यू कहते हैं लेकिन Blue (नीला रंग) को भी कुछ लोग ब्ल्यू कहते हैं, यह मुझे हाल में पंजाब जाने पर पता चला। सच यह है कि Blue हो या Blew, दोनों का उच्चारण ब्लू ही होगा। क्यों? क्योंकि जैसा कि मैं पहले भी कई बार बता चुका हूँ, ज–श–ल–च–र की ध्वनि के बाद u या ew आए तो उसका उच्चारण ‘ऊ’ होता है, ‘यू’ नहीं। यहाँ दोनों ही शब्दों में L यानी ल की ध्वनि के बाद u या ew आ रहा है, इसलिए इनका उच्चारण होगा ‘ऊ’, न कि ‘यू’।
ज-श-ल-च-र की ध्वनियों को याद रखने का सूत्र है ‘जोशीले चार‘। ‘जोशीले चार’ में वे पाँचों ध्वनियाँ हैं जिनके बाद u या ew आता है तो उच्चारण ‘ऊ’ होता है। इनके अलावा कोई और ध्वनि आए तो u और ew का उच्चारण ‘यू’ होता है। कुछ उदाहरण देख लें – Jew=जू मगर New=न्यू। Jute=जूट मगर Cute=क्यूट। Rumour=रूमर मगर Humour=ह्यूमर।
- जब इतना जान गए हैं तो बताएँ, Sew का उच्चारण क्या होगा – सू, स्यू या कुछ और?