अंग्रेज़ी में Cer.tain का मतलब होता है तय, निश्चित। इसके अंत में जब ty लगा देते हैं तो बनता है Cer.tain.ty और अर्थ हो जाता है निश्चितता। इन दोनों से पहले Un लगा देते हैं तो हो जाता है Un.cer.tain (अनिश्चित) और Un.cer.tain.ty (अनिश्चितता)। अधिकतर लोग इन शब्दों का मतलब तो समझते हैं लेकिन उनका उच्चारण ग़लत करते हैं। इन शब्दों में आए tain का उच्चारण टेन नहीं, टन है। क्यों, यह जानने के लिए आगे पढे़ं।