Categories
Mispronounced English Words

CP110: Hero का सही उच्चारण हीरो नहीं, हिअॅरो

Hero शब्द से कौन परिचित नहीं होगा? फ़िल्मों में नायक की भूमिका निभाने वाले को हम हीरो कहते हैं। मगर HERO का सही उच्चारण है – हिअॅरोहिअॅरो को तेज़ बोलने पर हीरो जैसा ही उच्चारण निकलता है, फिर भी महीन-सा फ़र्क़ है। बोलकर देखें हिअॅरो और हीरो – आप समझ जाएँगे।

  • Hero की देखादेखी लोग HEROINE (नायिका) को हीरोइन या हिरोइन बोलते हैं। मगर उसका उच्चारण भी कुछ और है – हेरोइन। इसी तरह VILLAIN (खलनायक) का सही उच्चारण भी विलन है, विलेन या विलियन नहीं।
  • हिंदी फ़िल्मों के मुख्य किरदारों की बात चले और Hero, Heroine और Villain के साथ COMEDIAN (हास्य कलाकार) का ज़िक्र न आए, यह संभव नहीं। उसका उच्चारण भी कॉमेडिअन नहीं है। क्या है, इसपर फिर किसी और दिन अलग से चर्चा करेंगे।
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial