Categories
Mispronounced English Words

CP94: Issue के उच्चारण दो, इस्यू, इशू लेकिन क्यों?

Issue के उच्चारण में अक्सर लोग दो स्तरों पर फँसते हैं। पहला, S का उच्चारण ‘स’ है या ‘श’? दूसरा, इसमें U का उच्चारण ‘यू’ करेंगे या ‘ऊ’? यानी इसके चार संभावित उच्चारण लोगों के दिमाग़ में आते हैं – इस्यू, इश्यू, इसू और इशू।

  • यदि आपको ‘जोशीले चार‘ का नियम याद हो तो आप इस पहेली को आसानी से सुलझा सकते हैं। ‘जोशीले चार’ का नियम कहता है कि जब U से पहले ज, श, ल, च या र की ध्वनि हो तो U का उच्चारण ‘ऊ’ होता है। बाक़ी में ‘यू’ होता है।

अब इस नियम को ISSUE पर आज़माइए। अगर आप S का उच्चारण ‘श’ करते हैं, तो शब्द का उच्चारण होगा इशू क्योंकि ‘श’ ‘जोशीले चार’ का सदस्य है। यदि आप S का उच्चारण ‘स’ करते हैं तो शब्द का उच्चारण होगा इस्यू क्योंकि ‘स’ जोशीले चार का सदस्य नहीं है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial