Sample का अर्थ तो आप जानते ही होंगे – नमूना। लेकिन क्या इसका सही उच्चारण भी जानते हैं? क्या कहा – सैंपल। जी हाँ, अधिकतर लोग यही बोलते हैं। लेकिन अमिताभ बच्चन नहीं। वे इसे ‘साम्पल’ कहते हैं। क्यों? क्योंकि ब्रिटिश अंग्रेज़ी में इसका उच्चारण साम्पल ही है, ‘सैंपल’ नहीं।
- वैसे अमेरिकी अंग्रेज़ी में इसे ‘सैंपल’ ही कहते हैं। सो अब यह आपके ऊपर है कि Sample को ब्रिटिश इंग्लिश के हिसाब से ‘साम्पल’ बोलें या अमेरिकी इंग्लिश के हिसाब से ‘सैंपल’। लेकिन ध्यान रखिएगा, अगर अमेरिकी हिसाब से बोलना शुरू किया तो Dance को (डांस के बजाय) डैंस और Can’t को (कान्ट के बजाय) कैंट कहना भी शुरू करना पड़ेगा।