एक ही औज़ार जब छोटे आकार का हो तो सब्ज़ियाँ काटने के काम में आता है और बड़े आकार का हो तो किसी हत्यारे का हथियार बन जाता है और रक्त बहाता है। समझ तो गए होंगे आप कि मैं किसकी बात कर रहा हूँ। लेकिन प्रश्न यह है कि उसे बोला क्या जाए – छुरा या छूरा। आज की चर्चा इसी शब्द पर।