कोई ग़लत काम करने या हो जाने के बाद दुखी होने के भाव को पछतावा कहते हैं। लेकिन यह पछतावा बना है एक संस्कृत शब्द से। क्या है वह शब्द – पश्चाताप या पश्चात्ताप? पश्चा के बाद पता वाला ‘ता’ है या पत्ता वाला ‘त्ता’? आज की चर्चा इसी पर है। रुचि हो तो पढ़ें।