किसी बहस या स्पीच के मूल तत्व को कहते हैं सार-संक्षेप। उर्दू में इसके लिए एक प्यारा-सा शब्द है मगर उसकी स्पेलिंग के बारे में एक राय नहीं है। कुछ लोग इसे लब्बोलुबाब कहते हैं तो कुछ लब्बोलुआब। कुछ और लोगों का मानना है कि सही शब्द न लब्बोलुबाब है न लब्बोलुआब, बल्कि लब्बेलुबाब है। चंद लोग इसमें भी सुधार करके बोलते हैं – लुब्बेलुबाब। ऐसे में किसी का भी सर चकराना स्वाभाविक है। लेकिन सही शब्द की तलाश करना ही हमारा काम है। तो क्या है सही शब्द, जानने में रुचि हो तो आगे पढ़ें।