बोलने या शब्दों का उच्चारण करने के ख़ास ढंग को क्या कहते हैं? लहजा या लहज़ा? जब मैंने इस विषय में फ़ेसबुक पर एक पोल किया तो 60% से भी अधिक लोगों ने कहा – लहज़ा। लहजा के समर्थक क़रीब 40% थे जो अपने-आप में कम नहीं है। तो सही क्या है – लहजा या लहज़ा, इसी पर बात करेंगे आज की चर्चा में। रुचि हो तो पढ़ें।