CHAIN के लिए हिंदी में जो शब्द सबसे ज़्यादा चलता है, वह है ज़ंजीर जो फ़ारसी से आया है। एक और शब्द है जो संस्कृत से आया है और जो SERIES के लिए भी इस्तेमाल होता है। शब्द बहुत कठिन नहीं है लेकिन इसको लिखने में समस्या आती है। कुछ लोग इसे श्रृंखला लिखते हैं तो कुछ शृंखला। सही क्या है और क्यों है, जानने के लिए आगे पढ़ें।