Categories
English Class

EC10 : A को कब ‘ऑ’ बोला जाता है और कब ‘आ’?

भारत में ज़्यादातर लोग सोचते हैं कि A के दो उच्चारण ही होते हैं — ए या आ, जबकि हक़ीक़त यह है कि A के  6 उच्चारण हो सकते हैं — अ, आ, ए, ऐ, ऑ और इ भी। इनमें से ए, ऐ वाले उच्चारणों के बारे में हम EC4 में पढ़ चुके हैं। इस क्लास में हम आ और ऑ के उच्चारण पर बात करेंगे और यह भी जानेंगे कि क्या ऐसा कोई फ़ॉर्म्युला है जिससे पता चले कि हम कहाँ आ का उच्चारण करें और कहाँ ऑ का।

मेरे एक पत्रकार मित्र थे जो अपनी ख़बरों में  क्रिकेट (इंग्लिश में सही उच्चारण क्रिकिट) में इस्तेमाल होने वाली बॉल को बाल लिखते थे। एक दिन मैंने उनसे पूछा, ‘तुम Ball को बाल क्यों लिखते हो?’ उन्होंने चौंकते हुए कहा, ‘क्यों! उसमें O थोड़े ही है, जो बॉल लिखूंगा!’ मित्र को ग़लतफ़हमी थी कि ऑ का उच्चारण सिर्फ O वाले शब्दों में होता है और A वाले शब्दों का ऑ उच्चारण कभी नहीं होता। वह अकेले ही नहीं हैं, जो ऐसा सोचते हैं।

दूसरी तरफ़ ऐसे लोग भी हैं जो A वाले हर शब्द में ‘ऑ’ की मात्रा लगा देते हैं। जैसे Fast को फ़ॉस्ट, Task को टॉस्क आदि जबकि इनका उच्चारण फ़ास्ट और टास्क ही है। Dance (डांस), Mark (माऽक1) और Pass (पास) आदि में भी ‘आ’ का उच्चारण होता है जबकि Walk (वॉक), All (ऑल), Hall (हॉल), Hawk (हॉक), Wa.ter (वॉटर) आदि में ‘ऑ’ का।

ऐसे में यह सवाल उठ सकता है कि क्या ऐसे कोई नियम हैं जिनसे पता चले कि कहाँ A का उच्चारण आ होगा और कहाँ ऑ। बिल्कुल हैं और बहुत ही आसान नियम हैं। अगर आप यह नियम याद रख लें तो 99% मामलों में आप सही अंदाज़ा लगा पाएँगे।

A के ऑ उच्चारण के नियम जानने के लिए यह विडियो देखें या आगे पढ़ें।

आगे बढ़ने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप आ और ऑ के उच्चारण में अंतर को जानते हैं। अगर नहीं जानते तो इस क्लास के अंत में दिया गया विडियो देखें जिसमें इस क्लास के नियम भी समझाए गए हैं और दोनों के उच्चारण में अंतर को भी आप पहचान सकते हैं।

अंग्रेज़ी में A के ऑ उच्चारण के तीन नियम हैं। नीचे कार्ड्स में देखें तीनों नियम।

नीचे हम ऐसे शब्दों का उदाहरण देखेंगे जहाँ

  1. A के पहले या बाद में W है (नियम 1),
  2. A के बाद L है और उसके बाद कोई कॉन्सनंट है (नियम 2) और
  3. Qu के बाद A है (नियम 3)।

नियम 1 – A से पहले या बाद में W

W से शुरू या अंत होनेवाले शब्दों में भी ऑ का स्वर है (ख़ासकर ब्रिटिश उच्चारण में) चाहे उसके बाद कोई भी लेटर हो।What में W के बाद h है लेकिन h साइलंट है, इसलिए यहाँ भी W वाला नियम ही चलेगा। Wag एक अपवाद है। उसका उच्चारण वैग होता है, वॉग नहीं। देखें उदाहरण :

नियम 2 – A के बाद L + कॉन्सनंट

अब वैसे शब्द जिनमें A के बाद L है और L के बाद कोई और कॉन्सनंट है। यह अगला कॉन्सनंट L भी हो सकता है और कोई दूसरा लेटर भी। नीचे दोनों तरह के शब्दों की लिस्ट दी गई है। इनमें कुछ अपवाद हैं जिन्हें अंत में अलग से लाल बक्से में दिखाया गया है।

नियम 3 – QU के बाद A

अब हम ऐसे शब्द देखेंगे जिनमें Qu के बाद A है और A का उच्चारण ऑ हो रहा है।

आप जानना चाहेंगे कि A के बाद W और L के अलावा और कोई कॉन्सनंट हो तो क्या हमें ‘आ’ का उच्चारण करना चाहिए। नहीं, सभी में तो नहीं लेकिन कुछ ख़ास कॉन्सनंट से पहले A हो तो वहाँ आ का उच्चारण होता है। इसमें सबसे पहला नंबर आता है  R का। A के बाद R हो तो ज़्यादातर मामलों में उच्चारण होता है आऽ1।  उदाहरण –  March (माऽच1या मार्चus), Car (काऽया कारus)। इसके अलावा  F, S में भी A का उच्चारण आ पाया जाता है। उदाहरण — Craft (क्राफ़्ट या क्रैफ़्टus), Class (क्लास/क्लैसus), इन्हें हम aFSR (अफ़सर) के नाम से याद रख सकते हैं। 

अब देखिए कुछ और शब्द, जिनमें  A के बाद F, R और S  हैं। यहाँ साफ़ आ का उच्चारण है। N, T और Q से पहले भी कभी-कभी आ का उच्चारण होता है।

A के बाद F, S, R या Q, N, T – उच्चारण आ

  • March माऽच1/मार्चus
  • Af.ter आफ़्टर1/ऐफ़्टरus
  • Past पास्ट/पैस्टus
  • Chance चांस/चैंसus
  • Plaque प्लाक/प्लैकus
  • Fath.er फ़ाद/फ़ादरus
  • Path पाथ/पैथus

1. किसी शब्द में R बीच में हो और उसके बाद कोई व़ावल न हो या R बिल्कुल अंत में हो तो ब्रिटिश अंग्रेज़ी में उसका उच्चारण नहीं होता। कई बार R के बाद E होता है लेकिन वह व़ावल बनकर अपना कोई मात्रा देने का काम नहीं करता, तो वहाँ भी R का उच्चारण नहीं होता। जैसे Here=हिअ

2. ऑ का उच्चारण A वाले शब्दों में कुछ लंबा होता है जबकि O वाले शब्दों में छोटा होता है। अगली क्लास में हम इसी पर बात करेंगे। लेकिन A वाले कुछ शब्द जो W से शुरू होते हैं (जैसे वॉच, वॉज़, वॉड, वॉन्ट, वॉट आदि), उनमें भी ऑ का छोटावाला उच्चारण ही होता है।

इस क्लास का सबक़ 

(1) A के बाद L हो या (2) A से पहले और बाद में W हो तो ब्रिटिश इंग्लिश में अमूमन ‘ऑ’ का उच्चारण होगा जबकि A के बाद बाक़ी अक्षर हों तो उच्चारण होगा आ। लेकिन ध्यान रहे कि A के और भी कई उच्चारण हैं — अ, ए, ऐ और इ इसलिए हर जगह आ या ऑ का ही उच्चारण न करें।  WaWL का फ़ॉर्म्युला केवल उन शब्दों में मदद के लिए है जहाँ आपको मालूम है कि यहाँ आ/ऑ जैसा उच्चारण है लेकिन यह पता नहीं कि वहाँ आ होगा या ऑ।

अभ्यास

कोई भी अंग्रेज़ी अख़बार उठाएँ और उसमें ऐसे शब्द खोजें जिनका उच्चारण आ या ऑ हो सकता है। फिर WaWL और aFSR के नियम की परीक्षा करें।

चलते-चलते

Free.lanc.er (फ़्रीलांसर/फ़्रीलैंसर) उसको कहते हैं जो किसी ख़ास संगठन से जुड़े बिना स्वतंत्र रूप से काम करता है। पत्रकारों के मामले में इसका काफ़ी उपयोग होता है। इस शब्द की उत्पत्ति एक योद्धा से बताई जाती है जिसने ऐलान कर दिया कि उसका भाला (Lance) किसी से बँधा नहीं है और कोई भी व्यक्ति पैसा देकर उसकी सेवा ले सकता है।

पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें

अपनी टिप्पणी लिखें

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial