Categories
English Class

EC23 : Adjust में d है साइलंट, उच्चारण है अजस्ट

संजीव कुमार की एक फ़िल्म है ‘स्वर्ग-नरक’ जिसमें उन्होंने ऐसे भलेमानस का रोल किया था जो किसी से कोई बड़ा नोट लेते थे तो छुट्टे न होने के बहाना करते थे और कहते थे — ‘कोई बात नहीं, एडजऽस्ट कर लेंगे।’ उनके इस ‘एडजस्ट’ में दो गड़बड़ियाँ थीं। एक, यह उधार कभी ‘एडजस्ट’ होता नहीं था और दो, ‘एडजस्ट’ का उनका उच्चारण ग़लत था। क्या है Adjust और ऐसे ही और शब्दों का सही उच्चारण, जानने के लिए नीचे विडियो देखें या आगे पढ़ें।

विडियो क्लास : ADJUST में D साइलंट क्यों है?

मैंने ‘स्वर्ग-नरक’ फ़िल्म की चर्चा यह बताने के लिए नहीं छेड़ी कि संजीव कुमार ने मुझसे भी कभी रुपये लिए थे और नहीं लौटाए। मैं तो यह बताना चाहता हूँ कि इस ‘एडजस्ट’ में ‘ड’ की मौजूदगी थोड़ी गड़बड़ है। इसका सही उच्चारण है अजस्ट और इसमें d साइलंट है। इसी तरह Ad.jec.tive का सही उच्चारण होगा ऐजिक्टिव न कि एडजेक्टिव (देखें चित्र)। और यह सब याद रखने का फ़ॉर्म्युला बिल्कुल सिंपल है। इंग्लिश के शब्दों में जहां भी dj या dg एकसाथ हों, वहां d को दिखाएँ डॉर (door) और g या j पर ही कीजिए ग़ौर। 

आपको यह जानकर अजीब लग रहा होगा, लेकिन इसमें हैरत की क्या बात है! सोचिए, जज की स्पेलिंग क्या है — Judge। क्या इसमें आप d का उच्चारण करते हैं? क्या इसे जड्ज बोलते हैं? इसी तरह फ्रिज की स्पेलिंग है Fridge लेकिन उसका उच्चारण भी आप फ़्रिज ही करते हैं, फ़्रिड्ज नहीं। Bridge को भी आप ब्रिज ही बोलते हैं, ब्रिड्ज नहीं।

-dj और -dg वाले कॉमन शब्दों की लिस्ट मैं नीचे दे रहा हूँ। आप उन्हें एक बार पढ़ लें यह जानने के लिए कि इन शब्दों का उच्चारण क्या होगा। जैसे Knowl.edge को आप नोलेज, नालेज या नॉलेज बोलते आए होंगे, लेकिन इसे बोला जाएगा — नॉलिज। Judg.ment, Ad.just.ment, Budg.et और Gadg.et के उच्चारण पर भी खास ध्यान दें। 

शब्द-उच्चारण-अर्थ

  • Ad.ja.cent-अजेसंट-पास, लगा हुआ 
  • Ad.join-अजॉइन-जोड़ना, जुड़ना 
  • Ad.journ-अजर्न-टालना 
  • Ad.ju.di.cate-अजूडिकेट-न्याय करते हुए फ़ैसला देना 
  • Ad.just-अजस्ट-तालमेल करना 
  • Ad.judge-अजज-न्यायपूर्ण फ़ैसला करना 
  • Ad.junct-अजंक्ट-जोड़ 
  • Ad.just.ment-अजस्टमंट-तालमेल 
  • Budg.et-बजिट-बजट, खर्च और आमदनी का पहले से हिसाब 
  • Badge-बैज-बिल्ला 
  • Bridge-ब्रिज-पुल 
  • Cam.bridge-केंब्रिज-इंग्लैंड के एक शहर का नाम 
  • Car.tridge-काऽट्रिज-कारतूस, गोली 
  • Dodge-डॉज-छकाना 
  • Edge-एज-किनारा 
  • Fridge-फ़्रिज-खाने-पीने का सामान ठंडा रखने की मशीन 
  • Fledg.ling-फ़्लेजलिंग-चिड़िया का बच्चा जिसने अभी-अभी उड़ना सीखा है 
  • Gadg.et-गैजिट-छोटा उपकरण, औज़ार 
  • Grudge-ग्रज-किसी के प्रति शिकायत या दुर्भावना का भाव 
  • Judge-जज-न्यायाधीश 
  • Judg.ment-जजमंट-न्यायाधीश का फ़ैसला 
  • Knowl.edge-नॉलिज-ज्ञान 
  • Ledg.er-लेजर-बही-खाता 
  • Midg.et-मिजिट-बौना 
  • Pledge-प्लेज-शपथ 
  • Por.ridge-पॉरिज-पकाया हुआ दलिया 
  • Wedge-वेज-फन्नी, पच्चर

ऊपर आप देख रहे होंगे कुछ शब्द जैसे अजेसंट, जजमंट, अजस्टमंट आदि जिसमें सामान्यतः -ent का उच्चारण एंट किया जाता है। लेकिन यहाँ मैंने अंट लिखा है। इसके बारे में क्लास 73  में विस्तृत चर्चा की गई है। इसके अलावा कुछ शब्दों में मैंने आधे हिस्से को बोल्ड में लिखा है और आधे को लाइट में जैसे Knowl.edge। इसपर भी हम स्ट्रेस और सिल्अबल वाली क्लासों में चर्चा करेंगे।

इस क्लास का सबक़

जब कभी किसी शब्द में dg और dj एकसाथ दिखें तो उनमें d साइलंट रहेगा यानी ‘ड’ उच्चारण नहीं होगा।। उदाहरण  Ad.just (अजस्ट), Ad.jec.tive (ऐजिक्टिव)।

अभ्यास

इस लिंक पर जाकर आप DJ वाले 25 शब्दों की लिस्ट बनाएँ और उनका उच्चारण किसी ऑनलाइन डिक्श्नरी जैसे डिक्शनरी.कॉम पर जाकर सुनें।

चलते-चलते

आपने सैंडविच तो खाया ही होगा। वही जिसमें ब्रेड की दो स्लाइसों के बीच मक्खन और खीरा-टमाटर-प्याज आदि होता है। यह शब्द Sand.wich नामक शहर के अऽल जॉन मॉन्टग्यू की देन है। जनाब को शतरंज का ऐसा शौक़ था कि बाज़ी छोड़कर उठने का मन ही नहीं करता था। सो सेवक को कह रखा था कि मेरे लिए ब्रेड की दो स्लाइसों के बीच भुना हुआ गोश्त डालकर ले आओ ताकि उसे खाते-खाते वह अपना खेल जारी रख सकें। उनके निर्देश पर बने इस फ़ास्ट फ़ुड को आगे जाकर सैंडविच ही कहा जाने लगा। वैसे Sand.wich को सैनविच और सैनविज भी कहा जाता है। यानी D का उच्चारण ग़ायब और ch का उच्चारण ज (देखें चित्र)।

पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें

अपनी टिप्पणी लिखें

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial