V और W दोनों का उच्चारण ‘व’ होता है लेकिन इन दोनों ‘व’ में अंतर है। V का ‘व़’ बोलते समय हमारे ऊपर के दाँत नीचे के होंठ को छूते हैं जबकि W का ‘व’ बोलते समय हमारे दोनों होंठ गोल हो जाते हैं। ऊपर के चित्र में इस अंतर को दर्शाया गया है।
- इस विषय में और जानने और विडियो में दोनों ‘व’ के उच्चारण में अंतर को सुनने के लिए पढ़ें EC41।
पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें