Switzerland अंग्रेज़ी नाम है उस देश का जिसके अपने तीन-तीन नाम हैं। कारण, स्विट्सरलैंड में कई मूल के लोग रहते हैं और कई भाषाएँ चलती हैं – जर्मन में इसका नाम है – Schweiz (श्वाइट्स), इटैलियन में Svizzera (ज़्वित्सेरा) और फ़्रेंच में Suisse स्वीस। हमने इसकी अंग्रेज़ी स्पेलिंग के आधार पर हिंदी में इसे स्विट्ज़रलैंड बोलना और लिखना शुरू कर दिया। लेकिन Switzerland में z का उच्चारण ‘ज़’ नहीं, ‘स’ है। क्यों, यह हम जानने के लिए आगे पढ़ें।
जर्मन और इटैलियन में z का उच्चारण ज़ नहीं, ट्स या त्स होता है। इसीलिए ट्स या त्स की ध्वनि के लिए उनके नामों में z का इस्तेमाल किया गया है। इस देश का अंग्रेज़ी नाम भी Switzer से बना है जो इस देश के निवासी को पहले कहा जाता था, लेकिन इसमें z का उच्चारण ‘ज़’ नहीं, ‘स’ है। इसीलिए Switzerland में भी z का उच्चारण ‘स’ ही होता है।
- आप ध्यान देंगे कि स्विट्सरलैंड के निवासी को अब अंग्रेज़ी में Swiss कहा जाता है। इसमें भी अंत में ‘स’ की ही ध्वनि है, न कि ‘ज़’ की। स्विट्सरलैंड की घड़ियों को भी Swiss watches ही कहा जाता है।
ध्यान दें : अंग्रेज़ी में अक्सर land किसी शब्द के अंत में आता है तो उसमें ‘ऐ’ के बजाय ‘अ’ का उच्चारण किया जाता है। लेकिन स्पष्ट कारणों में मैंने land के उस उच्चारण को अवॉइड किया है क्योंकि मेरा मक़सद केवल z के ‘स’ उच्चारण को बताना है। Switzerland का पूरा उच्चारण सुनने के लिए यहाँ क्लिक/टैप करें।