Content (कन्टेंट) का अर्थ है संतुष्ट मगर उसके बाद –ious लगा देने से उसका अर्थ उलटा हो जाता है, विवादास्पद – यानी ऐसा मामला जिसमें कोई पक्ष संतुष्ट नहीं है।इसका कारण यह है कि Contentious (कन्टेंशस) वाला Content Contend से बना है जिसका अर्थ है विवाद या मुक़ाबला करना।
Content का एक और अर्थ है – सामग्री। मगर उसका उच्चारण है – कॉन्टेंट। यानी अलग-अलग अर्थों में Content के अलग-अलग उच्चारण हैं।
- Content (सामग्री) का उच्चारण है कॉन्टेंट।
- Content (संतुष्ट) का उच्चारण है कन्टेंट।
याद रहेगा?
पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें