Career को आज भी कई लोग कैरियर कहते हैं। मगर इसका सही उच्चारण है करिअर। बोलते समय करियर जैसा उच्चारण होता है। यदि आप Career को कैरियर बोलेंगे तो लोग Carrier समझेंगे। Carrier (कैरिअर) Carry से बना है। मतलब है – वह व्यक्ति या वाहन जो सामान carry करे यानी ढोए। इसलिए यदि आज तक Career को कैरियर बोलते आए हों तो आज से करिअर बोलना शुरू करें। आपके करिअर के लिए फ़ायदेमंद होगा। Career का सही उच्चारण सुनने के लिए देखें यह विडियो।
पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें
(Visited 104 times, 1 visits today)