Categories
आलिम सर की हिंदी क्लास शुद्ध-अशुद्ध

267. Instalment को क़िस्त कहेंगे या क़िश्त?

Instalment के लिए हिंदी में क्या लिखना सही है – क़िस्त, किस्त, क़िश्त या किश्त? जब इसपर फ़ेसबुक पर दो अलग-अलग मंचों पर पोल किया गया तो दोनों में अलग-अलग नतीजे आए। एक पोल में क़िस्त को बहुमत ने सही बताया तो दूसरे में क़िश्त को। सही क्या है, जानने के लिए पढ़ें यह शब्दचर्चा।

सही क्या है, इसका पता शब्दकोशों से ही लगाया जा सकता है। हिंदी शब्दसागर के अनुसार सही है क़िस्त हालाँकि इसमें नुक़्ता नहीं लगाया गया है (देखें चित्र)।

किस्त या किश्त Hindi Urdu word for instalment किस्त क़िस्त
क़िस्त (किस्त) हिंदी शब्दसागर में।

ऊपर की एंट्री में लिखा हुआ है कि यह मूलतः अरबी का शब्द है। हिंदी में इसे किस्त भी लिखा जा सकता है (यानी बिना नुक़्ता लगाए) यदि कोई नुक़्ता लगाना न चाहे। लेकिन क़िश्त तो बिल्कुल ग़लत है क्योंकि ऐसा कोई शब्द है ही नहीं। हाँ, एक किश्त शब्द है फ़ारसी का (जिसमें क पर नुक़्ता नहीं है) लेकिन उसका अर्थ अलग है।

किश्त (मूल शब्द किश्तन) का अर्थ है वह खेत जिसमें बीज बोए गए हों। आपने काश्त और काश्तकार शब्द सुने होंगे। काश्त का मतलब जोत की ज़मीन और काश्तकार का मतलब है किसान। ये काश्त और काश्तकार किश्त और किश्तकार के ही परिवर्तित रूप हैं (देखें चित्र)।

किस्त या किश्त Meaning of किश्त in Hindi हिंदी में किश्त का मतलब
किश्त हिंदी शब्दसागर में।

किश्त शब्द का संस्कृत के कृषि से गहरा रिश्ता है। फ़ारसी का यह किश्त जेंद के करेश से आया है जो संस्कृत के कर्ष (कृष्) धातु से काफ़ी मिलता-जुलता है। आपको शायद मालूम होगा कि संस्कृत और फ़ारसी के कई शब्द एक-दूसरे से बहुत मिलते-जुलते हैं क्योंकि दोनों ही भाषाओं का मूल स्रोत एक ही है।

किस्त या किश्त फ़ारसी के किश्त या किश्त और संस्कृत के कृष् में संबंध प्लैट्स का कोश
किश्त प्लैट्स के शब्दकोश में जिसमें उसका संबंध संस्कृत के कर्ष् (कृष्) से बताया गया है।
किस्त या किश्त फ़ारसी के किश्त या किश्त और संस्कृत के कृष् में संबंध फ़ारसी-अंग्रेज़ी कोश
किश्त (किश्तन) फ़ारसी कोश में जिसमें उसका रिश्ता संस्कृत के कृष् से बताया गया है।

शतरंज में राजा पर सीधा हमला करते समय जो चेतावनी दी जाती है, उसे भी किश्त ही कहते हैं।

किस्त या किश्त Hindi Urdu persian word for check in chess kisht किश्त
किश्त हिंदी शब्दसागर में।

यानी instalment के लिए क़िस्त, खेती और शह के लिए किश्त।

शतरंज में बादशाह को दी जाने वाली चेतावनी के लिए जो शब्द है, उसमें श् है या स्, इससे मैं किशोरावस्था में काफ़ी जूझता था। एक दिन शब्दकोश निकाला। जाना कि क़िस्त यानी इन्स्टॉलमंट और किश्त वह जो शतरंज में बादशाह को दी जाती है।

अब यह तो समझ में आ गया कि दोनों में अंतर है मगर याद कैसे रखा जाए (शुरू से मेरी याद्दाश्त बहुत ख़राब रही है। रट बिल्कुल नहीं पाता था मैं।)। सो याद रखने के लिए रूल यह बनाया कि तरंज ‘‘ से शुरू होता है और किश्त में भी श् है। सो तरंज वाले में किश्त और इन्स्टॉलमंट में क़िस्त। इस तरह यह हमेशा के लिए याद हो गया। आप भी यह फ़ॉर्म्युला अपना सकते हैं।

पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें

अपनी टिप्पणी लिखें

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial