Categories
आलिम सर की हिंदी क्लास शुद्ध-अशुद्ध

264. ऋषिकेश, हृषिकेश, हृषीकेश – सही क्या है?

‘सत्यकाम’ और ‘आनंद’ जैसी दिल को छू लेने वाली फ़िल्में बनाने वाले मशहूर फ़िल्म निर्देशक का नाम क्या था? ऋषिकेश मुखर्जी? अगर हाँ तो अंग्रेज़ी में उनका नाम लिखते समय शुरू में H क्यों लगाया जाता है? ऐसे में तो उनका नाम हृषिकेश मुखर्जी हुआ। आज इसी पर चर्चा की है कि ऋषिकेश और हृषिकेश में कौनसा शब्द सही है और क्यों?

जिस मशहूर फ़िल्म निर्देशक की मैं बात कर रहा हूँ, उनको अधिकतर लोग ऋषिकेश मुखर्जी कहते हैं। यह सही भी लगता है क्योंकि उत्तराखंड में इसी नाम का एक तीर्थस्थल भी है। शायद यही कारण है कि जब मैंने इस विषय पर एक फ़ेसबुक पोल किया तो उसमें भी 55% ने ऋषिकेश के पक्ष में ही राय दी। बाक़ी 45% ने हृषिकेश का समर्थन किया है।

तो सही क्या है? ऋषिकेश या हृषिकेश? इसका पता लगाने का सबसे अच्छा उपाय तो यही हो सकता है कि कोई लेख या पत्र मिले जिसमें ख़ुद मुखर्जी दा ने अपना नाम लिखा हो। लेकिन ऐसा कोई दस्तावेज़ मुझे नहीं मिला। वैसे अगर निर्देशक के नाम की अंग्रेज़ी स्पेलिंग को ध्यान में रखें (Hrishikesh) और उनकी स्मृति में भारतीय डाक विभाग द्वारा निकाले गए स्टैंप को प्रमाण मानें तो हृषिकेश मुखर्जी ही सही लगता है (देखें चित्र)।

postage stamp on Hrishikesh Mukherjee shows हृषिकेश मुखर्जी

लेकिन इस हृषिकेश का अर्थ क्या है?

जब मैंने यह सवाल संस्कृत के कुछ विद्वानों से पूछा (क्योंकि यह शब्द संस्कृत से आया हुआ लगता है) तो उन्होंने जो बताया, वह चौंकाने वाला था। उन्होंने कहा, हृषिकेश कोई शब्द नहीं है। सही शब्द है हृषीकेश। यानी निर्देशक साहब का नाम था – हृषीकेश मुखर्जी। बांग्ला के कई अख़बारों में यही नाम – হৃষীকেশ – लिखा देखा (देखें चित्र)।

Hrishikesh Mukherjee in Bengali written as হৃষীকেশ

हृषीकेश हृषीक और ईश की संधि से बना है। हृषीक का मतलब है इंद्रियाँ और इसमें ईश के जुड़ने से बना हृषीकेश यानी इंद्रियों का स्वामी।

संस्कृत में हृषीकेश का अर्थ DR R N Shukla हृष धातु में ईक प्रत्यय

जैसा कि आप ऊपर की वॉट्सऐप चैट में देख रहे होंगे, हृषीकेश विष्णु का एक नाम है। मैंने बाद में शब्दकोशों को टटोला तो वहाँ मुझे हृषीकेश की तरह ही हृषीकनाथ, हृषीकपति और हृषीकेश्वर शब्द भी मिले (देखें चित्र)। सबका एक ही अर्थ है विष्णु।

हृषीकेश की तरह ही हृषीकनाथ, हृषीकपति और हृषीकेश्वर भी मिलते हैं।

भगवद्गीता में कई स्थानों पर कृष्ण को भी हृषीकेश कहा गया है

पाञ्चजन्यं हृषीकेशो देवदत्तं धनञ्जयः।
पौण्ड्रं दध्मौ महाशंख्ङं भीमकर्मा वृकोदरः ॥1:15 ॥

भगवद्गीता

एवमुक्तो हृषीकेशो गुडाकेशेन भारत।
सेनयोरुभयोर्मध्ये स्थापयित्वा रथोत्तमम् ॥1:24॥

भगवद्गीता

स्थाने हृषीकेश तव प्रकीर्त्या
जगत्प्रहृष्यत्यनुरज्यते च ।
रक्षांसि भीतानि दिशो द्रवन्ति
सर्वे नमस्यन्ति च सिद्धसंघाः ॥11:36॥

भगवद्गीता

संन्यासस्य महाबाहो तत्त्वमिच्छामि वेदितुम्।
त्यागस्य च हृषीकेश पृथक्केशिनिषूदन ॥18:1॥

भगवद्गीता

हरिवंश पुराण में तो हृषीकेश का अर्थ तक दिया हुआ है।

हृषीकाणीन्द्रियाण्याहुस्तेषामीशो यतो भवान्।
हृषीकेशस्ततो विष्णो ख्यातो देवेषु केशव ॥47॥

हरिवश पुराण

अर्थात् हृषीक इंद्रियों को कहते हैं तथा उनके स्वामी (ईश) होने के कारण श्री कृष्ण हृषीकेश कहलाते हैं। 

उधर शिवपुराण में शिव के लिए भी हृषीकेश का उपयोग हुआ है। (शिवपुराण 2:5:16)

कहने का अर्थ यह कि धर्मग्रंथों में हृषीकेश का कई स्थानों पर उल्लेख हुआ है। लेकिन हममें से कई लोग इस हृषीकेश शब्द से पूरी तरह अनजान हैं। हाँ, हमने ऋषिकेश शब्द अवश्य सुना है जो हरिद्वार के पास एक तीर्थस्थल है। सो जब हृषीकेश मुखर्जी का नाम कभी लिखा गया या चर्चा में आया तो लोगों ने ऋषिकेश ही समझा हालाँकि उनकी फ़िल्मों के टाइटल्स और पोस्टर में उनके नाम की जो वर्तनी जाती थी – वह थी अंग्रेज़ी में Hrishikesh Mukherjee और हिंदी में हृषिकेश मुखर्जी

हृषीकेश मुखर्जी की फ़िल्मों के पोस्टरों में उनका नाम हृषिकेश मुखर्जी लिखा जाता था। अंग्र्ज़ी में Hrishikesh Mukhejee

रोचक बात तो यह है कि ऋषिकेश नाम का जो तीर्थस्थल है, उसका भी मूल नाम हृषीकेश ही है। मगर चूँकि हृषीकेश की हृ (ह+ृ) बोलने में जीभ को समस्या होती है सो वह समय के साथ ऋषिकेश हो गया। हमारे-आपके जैसे अनजान लोगों ने इस नए नाम का एक मनगढ़ंत अर्थ भी निकाल लिया कि चूँकि पहाड़ों की बर्फ़ीली चोटियाँ किसी ऋषि के सफ़ेद बालों जैसी लगती हैं, इसलिए यह नाम पड़ा होगा – ऋषिकेश। लेकिन यह सत्य नहीं है। विकिपीडिया और हिंदी शब्दसागर में तीर्थस्थल का नाम हृषीकेश ही दिया हुआ है।

Wikipedia में ऋषिकेश और हृषीकेश
हिंदी शब्दसागर में ऋषिकेश के बदले हृषीकेश दिया हुआ है।

ऋषिकेश/हृषीकेश के पास ही एक और तीर्थस्थल है। वह हरिद्वार है या हरद्वार? इसपर अतीत में चर्चा कर चुका हूँ। रुचि हो तो पढ़ें।

पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें

2 replies on “264. ऋषिकेश, हृषिकेश, हृषीकेश – सही क्या है?”

In the last paragraph you have written ऋषीकेश, but your article shows only two spellings to be correct – हृषीकेश and ऋषिकेश – the latter only as a place name in Hindi. ऋषीकेश creates confusion and if one goes by usage, it is hardly used in Hindi.

शुक्रिया ध्यान दिलाने के लिए। मैं ऋषिकेश/हषीकेश लिखना चाहता था। घालमेल हो गया। ठीक कर दिया है। फिर से शुक्रिया आपका।

अपनी टिप्पणी लिखें

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial