जैसा कि ऊपर के कार्ड में लिखा है, sion जब किसी शब्द के अंत में आता है तो उसके दो तरह के उच्चारण होते हैं। एक श्ज़न और दूसरा शन। नियम आसान है।
- Vowel यानी A, E, I, O या U के बाद -sion हो तो उसका उच्चारण श्ज़न होगा।
- Consonant यानी बाक़ी किसी लेटर के बाद -sion हो तो उसका उच्चारण शन होगा।

- इंग्लिश क्लास EC36 में यह विषय और विस्तार से समझाया गया है। उसमें -sion के साथ-साथ -tion के उच्चारण के भी नियम बताए गए हैं। पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक या टैप करें।
पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें
(Visited 146 times, 1 visits today)