Categories
आलिम सर की हिंदी क्लास शुद्ध-अशुद्ध

201. रावण की बहन शूर्पणखा थी या शूपर्णखा?

रामायण के अनुसार रावण की एक बहन थी जिसने वनवासी राम और लक्ष्मण से प्रणय निवेदन किया था और लक्ष्मण ने जिसके कान और नाक काट लिए थे। रावण की इस बहन के नाम के मामले में भारी कन्फ़्यूश्ज़न है। कोई इसे शूर्पणखा कहता है तो कोई शूपर्णखा। कुछ लोग शूपर्नखा, शूर्पनखा, सूपनखा आदि भी कहते हैं। आख़िर क्या था रावण की इस बहन का सही नाम, जानने के लिए आगे पढ़ें।

Categories
Mispronounced English Words

CP86: Celebrity का उच्चारण सेलिब्रिटी नहीं है

Celebrate का उच्चारण होता है सेलिब्रेट, यह हम सब जानते हैं। मगर Celebrity का उच्चारण सेलिब्रिटी नहीं, सिलेब्रिटी होगा। कारण, स्ट्रेस का नियम 4b जो यह कहता है कि अगर किसी शब्द के अंत में i से शुरू होने वाला सफ़िक्स हो तो स्ट्रेस उससे पहले वाले व़ावल (सिल्अबल) पर पड़ेगा।

  • जो नहीं जानते, उन्हें बता दूँ कि सफ़िक्स वे होते हैं जो किसी शब्द के अंत में जुड़कर नया शब्द बनाते हैं। जैसे Celebrate एक क्रिया है। इसके अंत में –ity लगाएँगे तो नया शब्द बनेगा Celebrity जो कि संज्ञा है। इसलिए –ity हुआ सफ़िक्स।
  • स्ट्रेस के नियम 4b के आधार पर Celebrity के उच्चारण का पता कैसे लगाएँगे, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।

Categories
Mispronounced English Words

CP85: Rumour का सही उच्चारण है रूमर

Humour का उच्चारण होता है ह्यूमर। इसकी देखादेखी लोग Rumour का उच्चारण करते हुए र् के बाद यू लगा देते हैं जबकि इसका सही उच्चारण होगा रूमर। क्यों? क्योंकि , , , और की ध्वनि के बाद u आए तो उसका उच्चारण यु या यू नहीं होता, या होता है। जैसे Jute का उच्चारण जूट (न कि ज्यूट), Sugar का उच्चारण शुगर (न कि श्युगर), Flute का उच्चारण फ़्लूट (न कि फ़्ल्यूट), Virtue का उच्चारण वर्चू होता है (न कि वर्च्यू)। Rude का उच्चारण रूड होता है (न कि र्यूड)।

  • इसी कारण Rumour का उच्चारण भी रूमर ही होगा।

इन पाँच ध्वनियों के अलावा बाक़ी किसी ध्वनि के बाद u आए तो उसके उच्चारण में ‘‘ लगा सकते हैं। Cute=क्यूट, Music=म्यूज़िक, Tube=ट्यूब आदि।

इन पाँच ध्वनियों को आप ‘जोशीले चार’ के नाम से याद रख सकते हैं। इनमें वे पाँचों ध्वनियाँ हैं जिनके बाद u आने पर उसका उच्चारण या होता है।

Categories
एकला चलो

जाते-जाते वो उन्हें अपनी कहानी दे गया…

कोई व्यक्ति जब रिटायर होता है तो एक छोटा-सा फ़ेयरवेल मेल लिखता है जिसमें कुछ पुरानी बातें याद करता है और सबको धन्यवाद देता है। मैं जब 2018 में नवभारत टाइम्स वेबसाइट के संपादक के पद से रिटायर हुआ तो वही किया जो वहाँ रहते हुए किया था। अपने 34 साल के करियर में जो सीखा था, वह उस एक मेल में रख दिया। यदि आप पत्रकार हैं और नहीं भी हैं और जानना चाहते हैं कि मेरी समझ से एक अच्छे पत्रकार को क्या करना चाहिए और कैसा होना चाहिए तो यह फ़ेयरवेल मेल पढ़ सकते हैं।

Categories
Mispronounced English Words

CP84: L-e-a-f = लीफ़ मगर D-e-a-f = डीफ़ नहीं

Leaf का उच्चारण है लीफ़ तो उसी की देखादेखी Deaf (वधिर, बहरा) को भी कई लोग डीफ़ बोलते हैं लेकिन उसका उच्चारण कुछ और है। Dumb (मूक, गूँगा) का उच्चारण भी डंब नहीं है। क्या है Deaf और Dumb का सही उच्चारण, यह जानने के लिए देखें साथ का विडियो या फिर नीचे पढ़ें।

Deaf का उच्चारण है डेफ़ और Dumb का उच्चारण है डम।

इसमें कोई अजीब बात नहीं है क्योंकि -ea- का उच्चारण ‘ई’ के साथ-साथ ‘ए’ भी होता है मसलन Health, Wealth, Bread, Head, Break, Great आदि। वैसे Deaf या Health के ऍ और Break या Great के एऽ में अंतर है। Deaf में ए छोटा है, जबकि Break में ए लंबा है। इसीलिए उसे ऍ और एऽ से दर्शाते हैं। इसके बारे में English Class 16 में विस्तार से चर्चा की गई है। उसमें –ea- के अलावा और भी कॉम्बिनेशन बताए गए हैं जहाँ छोटे ए (ऍ) या लंबे ए (एऽ) का उच्चारण होता है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial