हिंदी में सामर्थ्य शब्द लंबे समय से पुल्लिंग और स्त्रीलिंग दोनों ही रूपों में चल रहा है। कोई लिखता है ‘अपने’ सामर्थ्य तो दूसरा लिखता है ‘अपनी’ सामर्थ्य। इस क्लास के शीर्षक में भी मैंने सामर्थ्य का स्त्रीलिंग और पुल्लिंग दोनों रूपों में इस्तेमाल किया है – आपकी और मेरे। क्यों, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।