Categories
आलिम सर की हिंदी क्लास शुद्ध-अशुद्ध

79. नाम है गब्बर सिंह, तो क्यों हम बोलें सिंग?

जब मैंने फ़ेसबुक पर सिंह के उच्चारण के बारे में सवाल पूछा तो आधे से ज़्यादा यानी 56% लोगों ने कहा – सिँ+ह (सिँह) जबकि व्याकरण के हिसाब से सबसे शुद्ध उच्चारण है सिङ्+ह (सिंग्ह) जिसके पक्ष में 18% वोट पड़े। लेकिन शुद्ध होने के बावजूद हम हिंदीभाषी सिंग्ह नहीं बोल पाते, बोलते हैं सिंग या सिंघ। क्यों, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial