Agree और Angry दो मिलते-जुलते शब्द हैं लेकिन इनमें शुरुआती A का उच्चारण एक में ‘अ’ है, दूसरे में ‘ऐ’। आप पूछेंगे – ऐसा क्यों? ऐसा इसलिए कि अंग्रेज़ी के स्ट्रेस संबंधी नियम के अनुसार अगर कोई शब्द जो A से शुरू हो रहा है, वह नाउन या ऐजिक्टिव है तो उसका उच्चारण भारी यानी ‘आ’, ‘ऑ’, ‘ए’ या ‘ऐ’ होगा जबकि यदि वह व़र्ब यानी क्रिया है तो उसका उच्चारण हलका यानी ‘अ’ या ‘इ’ होगा।
- अब यह तो आप जानते ही होंगे कि A.gree व़र्ब यानी क्रिया है और An.gry ऐजिक्टिव़ यानी विशेषण है। ऐसे में ऊपर का नियम समझकर ख़ुद ही अंदाज़ा लगा लीजिए कि कहाँ A का उच्चारण क्या होगा। यदि अभी भी स्पष्ट न हुआ हो तो इस विषय में विस्तार से जानने के लिए आगे पढ़ें।