Do.mes.tic का उच्चारण डमेस्टिक होता है, न कि डोमेस्टिक। स्ट्रेस के नियम 4b के अनुसार –ic से अंत होने वाले शब्दों में स्ट्रेस –ic से पहले वाले सिल्अबल पर पड़ता है, इसलिए mes का उच्चारण यहाँ भारी यानी ए हो रहा है और उससे पहले वाले सिल्अबल Do का उच्चारण हलका यानी छोटा अॅ हो रहा है।
- स्ट्रेस का चौथा (ख) नियम i और u से शुरू होने वाले सफ़िक्सों जैसे –ian, –ious, –ual आदि के बारे में है। इसे जानने के बाद आप i और u से शुरू होने वाले सफ़िक्सों वाले शब्दों का उच्चारण आसानी से याद रख सकते हैं। पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक/टैप करें।