Form का उच्चारण होता है फ़ॉर्म, Norm का नॉर्म तो Worm का उच्चारण क्या होगा? निश्चित रूप से वॉर्म। सही? नहीं। Worm का उच्चारण होगा वर्म और यदि ब्रिटिश स्टाइल में बोलें तो वऽम। कारण, ब्रिटिश पद्धति में कॉन्सनंट से पहले आने वाले R का उच्चारण नहीं होता।
- इसका उच्चारण वऽम या वर्म इसलिए है कि यह Vermis से बना है और Vermis का उच्चारण तो आप जानते ही हैं – वऽमिस/वर्मिस। सो हुआ यूँ कि समय के साथ इसकी स्पेलिंग तो बदल गई लेकिन उच्चारण Vermis वाला ही रहा। इसलिए वर्म।