इस क्लास में हम -ew के उच्चारण के बारे में बात करेंगे। -ew के आम तौर पर दो उच्चारण होते हैं – ऊ (Chew=चू) और यू (New=न्यू)। लेकिन कई शब्दों में इसी कारण लोगों को भ्रम हो जाता है कि कहाँ क्या बोलें। मसलन Drew को ड्रू बोलें या ड्र्यू? Blew को ब्लू बोलें या ब्ल्यू? इसके अलावा Sew के उच्चारण में भी समस्या है। 99% लोग इसका ग़लत उच्चारण करते हैं। यह न सू है, न स्यू। तो फिर क्या है इसका उच्चारण, जानने के लिए आगे पढ़ें।