पिछली पाँच क्लासों में हमने इंग्लिश के पाँच मुख्य व़ावल — A, E, I, O और U — जो पाँच पांडवों की तरह हैं — उनके बारे में पढ़ा कि यदि वे दो या दो से अधिक कॉन्सनंट के बीच में हों तो उनका उच्चारण क्या होगा और यह भी कि यदि दूसरे कॉन्सनंट के बाद e या y हो तो उस व़ावल के उच्चारण पर क्या फ़र्क़ पड़ेगा। आज हम छठे पांडव… सॉरी व़ावल के बारे में बात करेंगे जो कि कर्ण की ही तरह आधा व़ावल है और आधा कॉन्सनंट। यानी आज हम Y के बारे में जानेंगे।