Categories
English Class

EC10 : A को कब ‘ऑ’ बोला जाता है और कब ‘आ’?

भारत में ज़्यादातर लोग सोचते हैं कि A के दो उच्चारण ही होते हैं — ए या आ, जबकि हक़ीक़त यह है कि A के  6 उच्चारण हो सकते हैं — अ, आ, ए, ऐ, ऑ और इ भी। इनमें से ए, ऐ वाले उच्चारणों के बारे में हम EC4 में पढ़ चुके हैं। इस क्लास में हम आ और ऑ के उच्चारण पर बात करेंगे और यह भी जानेंगे कि क्या ऐसा कोई फ़ॉर्म्युला है जिससे पता चले कि हम कहाँ आ का उच्चारण करें और कहाँ ऑ का।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial