नवभारत टाइम्स में जब ‘ज़बान सँभाल के’ के नाम से मेरा कॉलम छप रहा था तो मेरे पास एक मेल आया। एक पाठक ने पूछा था, ‘R का उच्चारण कहाँ होगा और कहाँ नहीं?’ वह यह समझ नहीं पा रहे थे कि Car को ‘कार’ बोला जाए या ‘का’ और यदि ‘का’ बोला जाए तो क्या यह ‘का’ वैसा ही है जैसा हिंदी का ‘का’ है! मैं जानता हूँ कि यह केवल उनकी उलझन नहीं है बल्कि कई और पाठक भी इसको लेकर परेशान होंगे। इसलिए यह क्लास R के उच्चारण के बारे में कि ब्रिटिश इंग्लिश जो भारत में चलती है, उसमें कहाँ R का उच्चारण होगा और कहाँ नहीं।