Categories
English Class

EC34: S को बोलें स, ज़ या इज़? बताए फोकट की चीज़

पिछली क्लास (EC33) में हमने जाना कि अगर S के ‘बाद‘ कुछ ख़ास ध्वनियाँ आती हैं तो उसका उच्चारण ‘‘ होता है (Mask=मास्क) और कुछ अन्य ध्वनियाँ आती हैं तो उसका उच्चारण होता है ‘ज़‘ (Plasma=प्लाज़्मा)। इस क्लास में हम जानेंगे कि S से ‘पहले अगर कुछ ध्वनियाँ आती हैं तो S का उच्चारण क्या होगा। मुख्य तौर पर आज हम बहुवचन बनाते समय लगने वाले s के उच्चारण की बात करेंगे। इसमें भी S के दो उच्चारण होते हैं – ‘स’ (Books=बुक्स) और ‘ज़’ (Pens=पेन्ज़)। कुछ शब्दों में बहुवचन बनाते समय S से पहले e आता है, तब उसका उच्चारण होता है इज़ या अज़ (Boxes=बॉक्सिज़)।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial