ख़ुदकुशी या ख़ुदकशी? यह सवाल थोड़ा मुश्किल है। मुश्किल इसलिए कि उसके दोनों रूप चलते हैं और एकाएक यह तय करना कठिन है कि कौनसा सही है और कौनसा ग़लत। मुश्किल इसलिए और बढ़ जाती है कि ख़ुद के बाद जो शब्द लगा है – कुशी या कशी – इसका अर्थ अधिकतर लोगों को नहीं मालूम होता। अगर मालूम हो तो यह बताना बहुत आसान है कि कौनसा शब्द सही है। आज की इस चर्चा में हम जानेंगे कशी और कुशी का अर्थ और पता लगाएँगे कि कौनसा शब्द सही है।
इन दो शब्दों – ख़ुदकुशी और ख़ुदकशी को लेकर लोगों के बीच कितना ज़्यादा भ्रम फैला हुआ है, इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब मैंने फ़ेसबुक पर इन दो शब्दों पर पोल किया तो 48% ने ख़ुदकुशी के पक्ष में वोट दिया और 45% ने ख़ुदकशी को सही बताया। शेष 7% के मुताबिक़ दोनों सही हैं। आप देख सकते हैं कि ख़ुदकुशी और ख़ुदकशी के बीच मुक़ाबला तक़रीबन बराबरी का है।
ख़ुदकुशी या ख़ुदकशी का अर्थ सभी को मालूम है – ख़ुद की हत्या। लेकिन ‘कुशी’ या ‘कशी’ में से किसका अर्थ हत्या है, यह अधिकतर लोगों को नहीं मालूम होता। इसलिए मालूम नहीं होता कि ये अलग से उतने प्रचलित नहीं है। कुशी जो कि ‘कुश’ से बना है, उस ‘कुश’ के दो अर्थ हम जानते हैं – एक, लव-कुश वाला ‘कुश’ और दूसरा, धार्मिक कृत्यों में काम में आने वाली ‘कुश’ नामक घास। मगर इसके अलावा भी ‘कुश’ का कोई अर्थ होता है, यह हमें नहीं मालूम होता।
लेकिन कशी वाला ‘कश’? यह तो उतना अनजाना नहीं है। सिगरेट का ‘कश’ लिया जाता है, इससे तो सभी वाक़िफ़ हैं। इसके अलावा दिलकश भी है। क्या इस ‘कश’ का अर्थ हत्या हो सकता है? सिगरेट का ‘कश’ लेना यानी सिगरेट की हत्या करना? दिलकश यानी दिल की हत्या करना? एक शब्द कशिश भी है। इसका भी हत्या से कोई लेना-देना नहीं है न ही कशमकश का हत्या से कोई संबंध हो सकता है। इन सभी में ‘कश’ का अर्थ खींचने से जुड़ा हुआ है (देखें चित्र)। सिगरेट का कश लेना यानी सिगरेट पीते समय धुआँ खींचना । दिलकश या दिल को खींचने वाला। कशिश यानी किसी की तरफ़ खिंचाव। कशमकश (उच्चारण कश्-म-कश्, न कि कशम्-कश्) का मतलब खींचतान।
अब आते हैं कुशी के अर्थ पर। ‘ख़ुद’ की तरह ‘कुशी’ भी एक फ़ारसी शब्द है जिसका अर्थ है हत्या करना। इसलिए सही शब्द हुआ ख़ुदकुशी। और ख़ुदकुशी करने वाले को कहेंगे ख़ुदकुश (देखें चित्र)।
ख़ुदकुशी और ख़ुदकशी पर खोजबीन करने के दौरान जब मुझे कुश और कुशी के फ़ारसी अर्थों का पता चला तो एक सवाल मेरे जेहन में कौंधा कि ऐसे में हिंदुकुश का क्या मतलब हुआ। आप जानते होंगे कि हिंदुकुश एक पर्वतमाला है जो अफ़गानिस्तान से शुरू होकर और पाकिस्तान होते हुए ताजिकिस्तान तक फैली है।
प्रश्न है – हिंदुकुश पर्वतमाला में ‘कुश’ का क्या अर्थ है।
विकिपीडिया में इसके बारे में जो जानकारी दी हुई है, उसके अनुसार इस नाम के पीछे कई तरह की संभावनाएँ देखी जाती हैं। सबमें हिंदु का अर्थ हिंद या हिंद के निवासियों से लिया गया है मगर कुश के अर्थ और स्रोत पर मतभेद है।
- पहली व्याख्या यह कि सिकंदर (356-323 ईसापूर्व) जब इस इलाक़े में आया तो उसने यूनानी में इसे Καύκασος Ινδικός (Caucasus Indicus) नाम दिया जिसका अर्थ होता है भारतीय पर्वत। इसी इंडिकस से बना हिंदुकुश। हिंदुकुश नाम किसी भी नक्शे में सबसे पहले 1000 ईसवी में दिखाई देता है।
- दूसरा अनुमान यह है कि कुश शब्द फ़ारसी के कोह/कुह (पहाड़) का ही एक मृदु रूप है। उससे भी हिंदुकुश का यही मतलब निकलता है – भारतीय पर्वत।
- तीसरा अर्थ इब्न बतूता (चौदहवीं सदी) की टिप्पमी से मिलता है जिसके अनुसार भारत से ले जाए जाने वाले दास इन पहाड़ों के कष्टप्रद रास्तों को नहीं झेल पाते थे और रास्ते में ही मर जाते थे। इसलिए इस पर्वतमाला को हिंदुओं (भारतीयों) का हत्यारा यानी हिंदुकुश कहा गया।
ख़ुदकुशी और ख़ुदकशी की तरह एक शब्द है अंतर्धान और अंतर्ध्यान। इनमें से कौनसा सही है, इसपर पहले चर्चा हो चुकी है। रुचि हो तो पढ़ सकते हैं।