Loose (ढीला) और Lose (खोना, हारना) का कई लोग एक ही उच्चारण करते हैं – लूज़। लेकिन दोनों के उच्चारण में अंतर है। Lose का उच्चारण तो ‘लूज़’ है मगर Loose का सही उच्चारण ‘लूस’ है।
S के उच्चारणों पर और विस्तार से जानने के लिए पढ़ें –
EC33 (जब S किसी कॉन्सनंट के बाद हो)
EC 34 (जब S बहुवचन बनाने के लिए शब्द के अंत में आए)
EC35 (जब S के बाद या दोनों तरफ़ व़ावल हों)
EC36 (-sion का उच्चारण)
पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें