अंग्रेज़ी में जब एक ही लेटर दो बार आता है तो उसका सिंगल उच्चारण होता है। जैसे Mummy (ममी) Daddy (डैडी), Sunny (सनी), Happy (हैपी) आदि। लेकिन Hat-trick में ऐसा नहीं होगा क्योंकि वह दो शब्दों से बना है – Hat और Trick। उसका उच्चारण हैट-ट्रिक ही होगा, हैट्रिक नहीं। इसी तरह Coolly (Cool+ly) और Thinness (Thin+ness) का उच्चारण भी कूल्ली और थिन्नस होगा।
- अंग्रेज़ी में आम तौर पर डबल लेटर का सिंगल उच्चारण होता है लेकिन हमेशा नहीं। कब डबल लेटर का सिंगल उच्चारण होता है और कब नहीं, इसके बारे में विस्तार से पढ़ें – EC1: A से एप्पल यानी शुरुआती ही ग़लत।
पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें