अंग्रेज़ी में जब किसी शब्द के अंत में -et आता है तो कई मामलों में उसका उच्चारण -एट न होकर -अट या -इट होता है। जैसे Cricket=क्रिकिट, Wicket=विकिट, Market=मार्किट, Ticket=टिकिट, Pocket=पॉकिट, Budget=बजट। इसी तरह Prophet=प्रॉफ़िट, न कि प्रॉफ़ेट।
- कभी-कभी -et का उच्चारण -एट भी होता है और कभी t का उच्चारण ही नहीं होता। इसके बारे में और विस्तार से जानने के लिए यह क्लास पढ़ें – EC62: क्रिकेट और विकेट में क्या ग़लत है?
पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें