बुज़दिल का मतलब तो आप जानते ही हैं – कायर, डरपोक। लेकिन क्या आपको पता है कि जैसे शेरदिल में शेर एक जानवर का नाम है, वैसे ही बुज़दिल में बुज़ भी एक जानवर का नाम है ? तो बताएँ, किस जानवर को कहते हैं बुज़। चूहा, गधा, सियार, बकरा? या कुछ और? जानने के लिए आगे पढ़ें।
अगर आपको अंदाज़ा लगाना हो तो इन चारों में सबसे ज़्यादा डरपोक जानवर आपको कौनसा लगता है? मेरी समझ से चूहा। कहा भी जाता है कि उसका चूहे जैसा दिल है। मैंने जब इस विषय पर फ़ेसबुक पोल किया था तो वहाँ भी 40% लोगों ने बुज़ का अर्थ चूहा बताया था।
लेकिन इतने ही – 40% – लोगों ने बकरे के पक्ष में राय दी थी। उनके अनुसार बुज़ का मतलब है बकरा। अब यह उनका अंदाज़ा था या जानकारी, मैं नहीं कह सकता क्योंकि कभी किसी डरपोक व्यक्ति के लिए बकरे की मिसाल दी गई हो, ऐसा मैंने कभी पढ़ा-सुना नहीं।
लेकिन यह सही है। बुज़ का मतलब है बकरा (देखें चित्र)।
17% लोगों ने चौथे विकल्प सियार को चुना था जबकि गधे के पक्ष में शेष 3% रहे। इस पोल की जानकारी यदि गधों को मिले तो वे बहुत ही ख़ुश होंगे कि हम भारतीय उन्हें मूर्ख भले ही मानते हों मगर डरपोक नहीं मानते।
जब मुझे पता चला कि बुज़ का मतलब बकरा है तो मेरे दिमाग़ में एक रोचक सवाल कौंधा। कहीं बुज़ुर्ग शब्द बुज़ (बकरे) से तो नहीं बना? कारण, जब कोई बूढ़ा हो जाता है तो उसके गाल पिचक जाते हैं, आँखों के गड्ढे गहरे हो जाते हैं, दाढ़ी के बाल सफ़ेद हो जाते हैं। एक तरह से बिल्कुल बकरे जैसा चेहरा हो जाता है। ध्यान दें कि बुज़ और बुज़ुर्ग दोनों फ़ारसी के शब्द हैं।
बकरा लेकिन ख़ालिस देशी शब्द है। संस्कृत से निकला हुआ। संस्कृत का शब्द है वर्करः। उसी से बकरा बना है। इसे अरबी के बक़र से कन्फ़्यूज़ मत कीजिए। उसका अर्थ है गाय या बैल।