Robot शब्द से तो आप परिचित होंगे — एक ऐसी मशीन जो ख़ुद-ब-ख़ुद काम करे। कुछ लोग इसके अंत में मौजूद T को गोल कर देते हैं यह सोचकर कि Depot (डेपो) और Rapport (रैपो) की तरह यहाँ भी T साइलंट होगा। लेकिन ऐसा है नहीं। Robot का उच्चारण है रोबॉट।
- Robot में T इसलिए साइलंट नहीं है कि यह Depot और Rapport की तरह फ़्रेंच शब्द नहीं है। यह अंग्रेज़ी का अपना शब्द भी नहीं है। अंग्रेज़ी में यह आया है चेक भाषा के Robota से। वहाँ भी सबसे पहले यह एक चेक नाटक में इस्तेमाल हुआ। नाटक का नाम था — ‘रॉसम्स यूनिवर्सल रोबॉट्स’ और नाटककार थे करल चापेक (1890-1938)।
- चेक भाषा में Robota का मतलब होता है forced labour, एक तरह से बँधुआ मजदूरी। यूक्रेनी और रूसी भाषाओं में भी इससे मिलते-जुलते शब्द हैं जिनका मतलब है शारीरिक काम।
पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें