मोबाइल, इयरफ़ोन या ऑडियो डिवाइसों की सेटिंग में आपने Treble और Bass जैसे शब्द देखे होंगे। ये संगीत के टोन, पिच आदि को घटाते-बढ़ाते हैं। इससे अधिक इनके बारे में न तो मैं कुछ जानता हूँ, न ही यह हमारी चर्चा का विषय है। हो सकता है, आप ही इसके बारे में मुझसे अधिक जानते हों।
मैं तो केवल Bass शब्द के सही उच्चारण के बारे में बात करूँगा ताकि आप जब दोस्तों की महफ़िल में गीत-संगीत पर बातचीत करें तो इस शब्द का ग़लत उच्चारण करके शर्मिंदा न हों।
Bass शब्द की स्पेलिंग Class और Pass से मिलती-जुलती है इसलिए कई लोग इसे बास बोल देते हैं। इसका सही उच्चारण है बेस।
पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें