जिसके पास धन न हो, उसे निर्धन कहते हैं, जिसे कोई लज्जा न हो, उसे निर्लज्ज कहते हैं, जिसके मन में ममता न हो, उसे निर्मम कहते हैं, जिसे कोई डर न हो, उसे निडर कहते हैं, तो जिसे कोई रोग न हो, उसे क्या कहेंगे – निरोग, नीरोग या निरोगी? जब इसके बारे में एक फ़ेसबुक पोल किया गया तो 80% ने निरोग के पक्ष में वोट दिया। क्या वे सही हैं? जानने के लिए आगे पढ़ें।