जिन अमिताभ बच्चन ने ‘नमकहलाल’ में अजीबोग़रीब अंग्रेज़ी बोलकर दर्शकों को हँसाया, वही फिल्म ‘बाग़बाँ’ में दूसरों की ग़लतियाँ सुधारते नज़र आते हैं। आपको वह सीन याद होगा जब परेश रावल कहते हैं, ‘मेरे काफे के पीछे एक बड़ा होल है, जहाँ आप किताबें पढ़ सकते हैं।’ अमिताभ चौंकते हुए पूछते हैं कि किताबें पढ़ने के लिए होल (छेद) से होकर जाना पड़ेगा? अचानक उन्हें याद आता है, ‘अच्छा हॉऽल!?’ दरअसल परेश हॉल (Hall) को होल कह रहे थे, जिससे उसका मतलब हो गया — Hole यानी छेद। दोनों उच्चारणों में क्या अंतर है, जानने के लिए आगे पढ़ें।