इंटरनेट पर आपको ढेरों विडियो और लेख मिलेंगे जिनमें बताया गया है कि जिस बुलावे में खाना-पीना शामिल हो, वह निमंत्रण है और जिसमें खाना-पीना शामिल न हो, वह है आमंत्रण। कुछ लोग पास और दूर का भी हवाला देते हैं कि कोई अपने पास बुलाए तो आमंत्रण वरना निमंत्रण। लेकिन ये सारी बातें सरासर गप हैं। सच यह है कि आमंत्रण और निमंत्रण का एक ही मतलब है और अगर कुछ अंतर है भी तो उसका संबंध खाने-पीने से नहीं, आने और न आने से है। क्या है वह अंतर, यह जानने के लिए पढ़ें आज की चर्चा।